
जैश-ए-मौहम्मद के तीन आतंकियों की बिहार में घूमने की खबर सामने आई है। इसी संदर्भ में बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आतंकियों को लेकर सुरक्षा के स्तर को ध्यान में रखते हुए पुलिस मुख्यालय के साथ-साथ वरीय पदाधिकारी एक्शन मोड़ में आ गए हैं। इस मामले में जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये तीनों आतंकी नेपाल के रास्ते भारत में घुसे हैं। तीनों पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं। हसनैन अली रावलपिंडी का रहने वाला है। आदिल हुसैन उमरकोट से ताल्लुक रखता है। तीसरा मोहम्मद बहावलपुर का रहने वाला है। तीनों जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।बिहार पुलिस की तरफ से इन तीनों आतंकियों के खिलाफ तस्वीर जारी की गई है। पासपोर्ट से संबंधित जानकारी सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों को शेयर की गई है।

बिहार चुनाव को देखते हुए लगातार पुलिस मुख्यालय इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। बिहार में इसको लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही काठमांडू पहुंच गए थे। इसके बाद पिछले हफ्ते वो बिहार में घुसे हैं। इन आतंकवादियों द्वारा देश के किसी हिस्से में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की उम्मीद जताई जा रही है।

बिहार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि या किसी भी जानकारी को तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन को सूचित करें। फिलहाल सभी सुरक्षा एजेंसियां तीनों आतंकियों की तलाश में जुटी हुई हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. विधानसभा चुनाव नजदीक होने के चलते बिहार विशेष रूप से संवेदनशील माना जा रहा है।
