
आम आदमी पार्टी का एक नेता लोगों के बीच सुर्खियों में बना हुआ है। महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार पंजाब का आप विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस की हिरासत से फरार हो गया है। 2 सितंबर के दिन पुलिस हिरासत के बाद लोकल थाने ले जाते वक्त उसके साथियों और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरी घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। विधायक पर ये भी आरोप है कि वो पुलिसकर्मी के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर फरार हो गया। हरमीत और उसके साथी एक स्कार्पियों और एक फॉर्चूनर लेकर भाग गए हैं। पुलिस ने फॉर्चूनर को तो पकड़ लिया है। वहीं, स्कॉर्पियों में सावर विधायक अभी तक फरार है। पंजाब पुलिस की टीम फिलहाल उसका पीछा करने में लगी हुई है।

दरअसल पुलिस के अनुसार 26 अगस्त को एक महिला ने विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा के खिलाफ सेक्सुअल हैरसमेंट की शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार के दिन विधायक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जब पुलिस लोकल थाने में उसे ले जाने लगी तभी उसने और उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दी और वो मौके से फरार हो गया।

इन सबके अलावा पटियाला के सनौर से विधायक हरमीत पठानमाजरा पार्टी के खिलाफ बगावत पर उतर आए थे। इतना ही नहीं दो दिनों से वो खुलेआम बयानबाजी कर रहे थे। AAP के नेतृत्व पर पंजाब को चलाने का आरोप लगा रहे थे। केस दर्ज होने के बाद पठानमाजरा ने कहा था,” वे मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सकते हैं, मैं जेल में रह सकता हूं, लेकिन मेरी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।” रविवार को, पठानमाजरा ने एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पर उनके अनुरोध के बावजूद नदियों, खासकर तंगरी नदी की सफाई और गाद निकालने जैसे कदम न उठाने का उन्होंने आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार को लोगों की बात सुननी चाहिए, वरना वे ‘‘हमें पीटेंगे। ”
