सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने से पहले पूनम पांडे रखेंगी नवरात्रि के पूरे व्रत, ऐसे जताई खुशी

दिल्ली में लव-कुश रामलीला का आयोजन होने जा रहा है। एक्ट्रेस पुनम पांडे इस दौरान मंदोदरी का रोल निभाने वाली है। इस आयोजन में बतौर रावण की भूमिका में एक्टर आर्य बब्बर नजर आने वाले हैं। जोकि राज बब्बर के बेटे हैं। रामलीला में मंदोदरी के किरदार निभाने के लिए चुने जाने पर एक्ट्रेस पूनम पांडे ने खुशी जारी की है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वो पूरे नवरात्र व्रत पर रहने वाली है।

पूनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वो इस रोल के लिए चुने जाने पर काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वो इस रोल के लिए जान डाल देंगी और पूरी श्रद्धा के साथ इस रोल निभाएंगी। अपनी बात में पूनम पांडे ने कहा, ‘दिल्ली के लाल किला में वर्ल्ड फेमस लव-कुश रामलीला में मुझे मंदोदरी का रोल निभाने का मौका मिला है। ये बहुत ही जरूरी किरदार है। ये रावण की पत्नी थीं, मैं बहुत ही ज्यादा खुश हूं कि मुझे ये अहम रोल निभाने का मौका मिला। इसीलिए मैंने तय किया है कि मैं नवरात्र के पूरे व्रत रखूंगी। ताकि मैं अपने पूरे तन और मन से साफ रहूं। इस खूबसूरती से किरदार निभा सकूं। जय श्री राम, मिलते है रामलीला में।

इससे पहले भी पूनम पांडे ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था- लव कुश रामलीला समिति की तरफ से मुझे इस पावन अवसर पर आमंत्रित करने के लिए मैं दिल से धन्यवाद करती हूं। ये मेरे लिए खुशी और गर्व की बात है। मुझे इस ऐतिहासिक और भव्य आयोजन का हिस्सा बनने का जो मौका मिला। रामलीला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और पंरपरा का उत्सव है। इसमें सम्मिलित होकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मैं पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनने का इंतजार कर रही हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top