
राइटर- दीपाक्षी शर्मा
यूपी के बहराइच से एक बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। एक किसान ने अपने ही घर में आग लगाने का काम किया। इससे पहले उस सनकी शख्स ने अपने घर के दो मासूम बच्चों की हत्या कर दी, जिसके बाद उनको अंदर बंद कर ताला लगा लिया। उन बच्चों के साथ-साथ किसान समेत परिवार के 6 समेत परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें आरोपी मौर्या के साथ-साथ उनकी दो बेटियां और उसकी पत्नी भी शामिल थीं।

इस हादसे में घर में मौजूद ट्रैक्टर और बंधे मवेशी भी बुरी तरह से जल गए। आरोपी ने उन दोनों बच्चों को अपने घर लहसुन की कटाई का काम करने के लिए बुलाया था। बाद में आरोपी किसान ने बच्चों की गड़ासे से हत्या कर दी। बाद में दोनों बच्चों के शव और अपने परिवार को अंदर से बंद कर लिया औऱ आग लगा दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गांव वाले आग बुझाते हुए उन्हें दिखाई दिए।

वहीं, इसके अलावा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है, जिसमें ये बताया गया है कि साल 2023 में कृषि क्षेत्र से जुड़े 10,700 लोगों ने आत्महत्या की थी। इसमें सबसे अधिक 38.5 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र से जबकि 22.5 प्रतिशत कर्नाटक से सामने आए थे। साल 2023 में कुल एक लाख 71 हजार 418 लोगों ने खुदकुशी की थी. इनमें से 66.2 प्रतिशत (1,13,416) की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम थी।