भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर नगरवासियों को पुरी की तर्ज पर रथयात्रा का आनंद मिला। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भारत के सबसे बड़े और महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। यह उत्सव आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि को मनाया जाता है, और इस दिन भगवान जगन्नाथ, उनके भाई बलराम और बहन सुभद्रा को रथों में निकालकर नगर भ्रमण कराया जाता है। यह यात्रा भगवान जगन्नाथ के अपनी मौसी के घर जाने की यात्रा का प्रतीक है, और भक्तों के बीच अपार उत्साह और भक्ति का माहौल होता है।



इस रथयात्रा के दिन हिम्मतनगर में धार्मिक आस्था का अद्वितीय उदाहरण तब देखने को मिला, जब नगर में पहली बार भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर नगरवासियों को एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो शायद वर्षों तक उनकी स्मृति में जीवित रहेगा। इस रथयात्रा की विशेष बात यह रही कि इसमें हिंदी और गुजराती सीरियल व फिल्म जगत के चर्चित कलाकारों ने भगवानों की वेशभूषा धारण कर रथ पर विराजमान होकर नगर भ्रमण किया। यह झांकी बहुत ज्यादा प्रभावशाली रही कि हर किसी को लगा मानो स्वर्ग से देवता स्वयं हिम्मतनगर में पधारे हैं।
पूज्य श्री हरेंद्र मुरारी दास जी द्वारा इस रथयात्रा के पात्रों का चयन किया गया था। इस पूरी कास्टिंग की जिम्मेदारी निभाई कास्टिंग डायरेक्टर कृत्य पंचाल और कलाभूमि कास्टिंग कंपनी ने, जिन्होंने समर्पित भाव से कलाकारों को सेवा के लिए आमंत्रित किया। मेकअप सेवा में विशेष योगदान रहा श्रीमती मीनाबेन भाटिया का। वहीं, आयोजन की व्यवस्थाओं में श्री राकेशभाई भाटिया और मित भाटिया जी ने दिन-रात मेहनत कर अतुलनीय सेवा प्रदान की। पूरे नगर में भक्ति, श्रद्धा और आनंद की लहर दौड़ गई। ररथयात्रा के दौरान नगरवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी और हर किसी की जुबान पर बस एक ही नाम था—“जय जगन्नाथ!”
यह रथयात्रा हिम्मतनगर के धार्मिक और सांस्कृतिक इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गई है।
कलाकारों की प्रमुख भूमिकाएं इस प्रकार रहीं:
विक्रम कृष्ण तिवारी – भगवान श्रीराम (हिंदी सीरियल अभिनेता)
अनिष्का – सीता माता (हिंदी सीरियल अभिनेत्री)
युग पटेल – भगवान श्रीकृष्ण (हिंदी-गुजराती अभिनेता)
नूतन – राधा रानी (हिंदी-गुजराती अभिनेत्री)
अजय – लक्ष्मण
हेमंत – भरत
योगेश – शत्रुघ्न
जयवीर – भगवान गणेश (गुजराती कलाकार)
हार्दिक – भगवान हनुमान (गुजराती कलाकार)