
सोमवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में अचानक से मौसम बदलाने की वजह से लोगों को अलग ही आनंद महसूस हुआ। झमाझम बारिश के साथ सावन का पहला सोमवार काफी शानदार रहा। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार के लिए बदल गरजने के साथ-साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई थी। दिल्ली एनसीआर में सोमवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहे और जमकर बादल बरस रहे हैं, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।फरीदाबाद में शाम को 6 बजे से ही तेज बारिश हो रही है।

वहीं, नोएडा में भी कुछ ऐसा ही हाल देखन को मिला। कई जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति देखने को मिली। बारिश के चलते दिल्ली में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं, दिन में बीच-बीच में हल्की धूप भी निकली थी।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
वहीं, वहीं आईएमडी ने इस पूरे हफ्ते बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग के मुताबिक मंगलवार को सामान्यतया बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने सहित हल्की वर्षा होने के आसार हैं। 20 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा भी चलेगी। दिल्ली एयरपोर्ट ने दिल्ली में मौसम में बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। उनका कहना है कि दिल्ली में मौसम खराब है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें ने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया है ताकि आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के हो सकें। यात्रियों को ये सलाह दी जाती है कि वे हवाई अड्डे तक पहुंचने और संभावित देरी से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो सहित परिवहन के दूसरे ऑप्शन पर विचार करें।
