
बुधवार के दिन उत्तराखंड के हरिद्वार में सावन महीने की कांवड़ यात्रा खत्म हो गई है। इसके चलते चारों तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगी। वहीं, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया। सावन शिवरात्रि के अवसर पर कांवड़ यात्रा का समापन हुआ है। इसके अलावा शिव मंदिरों की ओर श्रद्धालु जल लेकर रवाना हो गए हैं। मेले नियंत्रण कक्ष के मुताबिक इस बार करीब 4.5 करोड़ श्रद्धालु 15 दिनों में हरिद्वार पहुंचे।

हरिद्वार की सड़कों से लेकर मंदिरों तक में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। इसके अलावा डाक कांवड़िओं की बात करें तो वो फुल एनर्जी के साथ मंदिरों की तरफ दौड़ते हुए दिखाई दिए। कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में सुरक्षा और व्यवस्थाएं संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार तैनात हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने की जानकारी नहीं मिल पाई है।

मेरठ में शानदार कांवड़ यात्रा
वहीं, दूसरी तरफ मेरठ के मवाना स्थित ढिकौली कॉलोनी में हरिद्वार से आई 8वीं कांवड़ यात्रा का स्वागत जोरदार तरीके से किया गया। इसमे शिव परिवार और श्री खाटू श्याम जी की प्रतिमाएं दिखाई दीं। श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम जी को गुलाब की माला अर्पित की। यात्रा में शामिल शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा की गई। उन्हें ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
