
दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने जैसे ही सुबह आंख खोली तो उन्होंने देखा कि बाहर तो भयानक बारिश हो रही है। रात से बारिश का सिलसिला जारी है। इस बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों को उमस से राहत मिली है। वहीं, कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला है, इस लिस्ट में विजय चौक, कनॉट प्लेस, एम्स, पंचकुइयां रोड और सरोजिनी नगर जैसे इलाकों का नाम शामिल है। मौसम विभाग की तरफ से पहले ही रविवार के दिन बारिश की संभावना जताई थी।

इन सबके बीच IMD ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, “हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ हल्की गरज और बिजली गिरने की संभावना है। NCR के बहादुरगढ़ और मानेसर में यह मौसम रहने की संभावना है. साथ ही लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाज़ियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा,, गुरुग्राम, फरीदाबाद और बल्लभगढ़ जैसे इलाकों में भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई।” वहीं, कुछ इलाकों में तो शनिवार की शाम से रुक-रुककर बारिश होती हुई नजर आ रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हई है। जनपथ, लाजपत नगर और मिंटो ब्रिज जैसी जगहों पर बारिश के चलते ट्रैफिक काफी प्रभावित हुआ है।

देश के बाकी राज्यों में क्या है हाल
?वहीं, बाकी इलाकों के बात करें तो रविवार के दिन उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सा और उत्तराखंड के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार के उत्तरी हिस्से में तीन को होगी भारी बारिश होगी। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब एवं हरियाणा के कई जिलों को भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही भारत मौसम विभाग ने इस बात का अनुमान लगाया है कि अगस्त और सितंबर महीने में भी अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। जून में सामान्य से नौ प्रतिशत और जुलाई में पांच प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। इसके बावजूद बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को बारिश के लिए तरसना पड़ा है।
