
शिवसेना यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे दिल्ली में इंडिया अलायंस का हिस्सा बनने के पहुंचने वाले हैं। इस दौरान 6 से 8 अगस्त के दिन उद्धव ठाकरे दिल्ली में ही रहने वाले हैं। राज्यसभा सांसद संजय राउत की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि खुद राहुल गांधी ने उद्धव ठाकरे को बैठक में शामिल होने के लिए स्पेशली बुलाया है। इसके अलावा संजय राउत ने इस बात का भी जिक्र किया है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि उद्धव ठाकरे इंडिया गठबंधन की बैठक में खास तौर पर शामिल हो। हिंदी भाषा थोपे जाने जैसे मुद्दे पर इस दौरान चर्चा होने वाली है।राउत ने संवाददाताओं से कहा, “उद्धव ठाकरे छह से आठ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे. वह वहां सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे. वह ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के लिए वहां मौजूद रहेंगे।” दरअसल राहुल गांधी लगातार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाते रहे हैं, ऐसे में इंडिया अलायंस की बैठक में भी ये मुद्दा उठाया जा सकता है।

इन सबके बावजूद उद्धव ठाकरे ने 2 अगस्त के दिन विपक्ष ने मंत्रियों के भ्रष्टाचार का सबूत दिया था, लेकिन उन्हें केवल चेतावनी देकर छोड़ दिया था। शिवसेना यूबीटी चीफ ने कहा था, ‘‘मैंने पहले कभी इतना असहाय मुख्यमंत्री नहीं देखा। कोई किसी से जवाब नहीं मांग सकता।’

राहुल गांधी उठा चुके हैं वोटर्स का मुद्दा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई मौकों पर महाराष्ट्र चुनाव 2024 में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी करेने को लेकर सवाल उठाए हैं। वोट चोरी का आरोप लगाते हुए उन्होंने इस बात का खुलकर दावा किया है कि वोटर लिस्ट में 30 से 39 लाख अतिरिक्त नाम जोड़े गए, जिनमें से 1.5 लाख फर्जी निकल सकते हैं। इन सबके अलावा शिवसेना (यूबीटी) खासतौर पर अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के मंत्रियों संजय शिरसाट, संजय राठौड़ और योगेश कदम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग कर रही है।
