
भारी बारिश और नदियों के उफान के चलते उत्तर और पश्चिम भारत के बड़े हिस्से में बुरी तरह से बाढ़ आ गई है। इसके चलते कई शहरों और कस्बों में चारों तरफ पानी भरा हुआ नजर आ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में बारिश और बाढ़ ने आम जनता की परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। यूपी के 21 जिले बाढ़ की चपेट में आए हैं। वहीं, लखनऊ की बात करें तो वहां पर रुक-रुक के बारिश होती नजर आ रही है। जिन इलाकों में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है, वहां पर जिला प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बात की उम्मीद की जा रही है कि 6 अगस्त तक बारिश पर कुछ रोक लग सकती है।

मंगलवार के दिन प्रदेश में कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस वक्त हल्की-हल्की बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है। जिन 21 जिलों में बाढ़ का असर देखने को मिला है, उनमें कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा, फतेहपुर, भदोही, फर्रुखाबाद, कासगंज आदि शामिल हैं। बाढ़ के चलते परेशान हो रहे लोगों के लिए इस वक्त बचाव कार्य किया जा रहा है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी के जवान लोगों की मदद पूरी तरह से करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश
इन सबके अलावा मौसम विभाग की मानें तो 5 अगस्त को पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, पूर्वी यूपी में बारिश थोड़े कम स्तर पर होती हुई नजर आएगी। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ और कासगंज जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर और श्रवस्ती जैसे इलाकों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
