
छोटे पर्दे के सितारे इस वक्त लोगों के बीच अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। इस वक्त छोटे पर्दे के फेमस कपल जय भानुशाली और माही एक बार फिर से लोगों के बीच बने हुए हैं। हाल ही में दोनों अपनी बेटी तारा का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए नजर आएं। दोनों भले ही इस दौरान एक-दूसरे के साथ थे, लेकिन जय के चेहरे पर एक अजीब सी मायूसी छाई हुई थी। दोनों को देखकर यूजर्स को लगा कि इनका तलाक पक्का होने वाला है। दरअसल माही विज और जय भानुशाली ने अपनी बेटी तारी के बर्थडे एक शानदार पार्टी रखी थी। इस दौरान कई सेलेब्स एक साथ नजर आएं। इस पार्टी की थीम लबूबू डॉल रखी गई थी। इसके अलावा माही और जय भानुशाली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहा है।

वीडियो में दोनों अपने बेटी के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। हमेशा मीडियाकर्मियों से जोश में मिलने वाले जय वीडियो में काफी चुप दिखाई दिए, जिसे देखने के बाद कई यूजर्स ने लिखा-साफ दिख रहा इनके तलाक की खबर पक्की थी। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- तारा का बर्थडे कितनी बार आता है।

तलाक की खबरों पर माही विज का रिएक्शन
आपकी जानकारी बता दें कि माही और जय भानुशाली के बीच उस वक्त तलाक की खबरें उड़ाने लगी जब दोनों साथ में नहीं दिखाई दिए। इसके अलावा उनकी एक भी तस्वीर सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से नहीं आई थी। ऐसे में यूजर्स को ये लगने लगा कि उनके बीच कुछ तो गड़बड़ है। हालांकि माही ने तालक की अफवाह उड़ाने वालों को खूब सुनाया था। 9 जुलाई को इंस्टाग्राम स्टोरी में माही विज ने लिखा था, ‘कुछ चैनल और इंस्टा पेज ने कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपनी गरिमा और इंसानियत खो दी है। शर्म आनी चाहिए।’
