सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

दिल्ली-एनसीआर में देर रात हुई जोरदार बारिश, इन जगहों पर जलभराव के चलते हालत खराब

दिल्ली-एनसीआर इलाके में देर रात जोरदार बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव होता हुआ दिखाई दिया। इन सबके बीच मौसम विभाग ने बताया कि 13 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश होने के आसार हैं। इसका मतलब ये कि आने वाले टाइम में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को भयानक बारिश का सामना करना पड़ सकता है, जिसके चलते उनकी लाइफस्टाइल पर असर पड़ता हुआ दिखाई देगा।

इसके सबके अलावा इंडिया गेट, अक्षरधाम, रफी मार्ग, मिंटो रोड, आईटी और नोएडा के अलावा कई सारी जगह ऐसी हैं, जहां पर अभी भी बारिश हो रही है। साथ ही जलभराव की स्थिति के चलते लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से मंगलवार के दिन आंधी औऱ तूफान के भी आसार बताए गए हैं। अधिकतम तापमान आज 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने वाला है।

जम्मू-कश्मीर समेत जानिए बाकी जगहों के हाल

सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही नहीं जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, जम्मू, सांबा, कठुआ, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली में भी भारी बारिश की उम्मीद जताई है। साथ ही बादल गरज भी सकते हैं औऱ बिजली गिर भी सकती है। इन इलाकों में मौसम विभाग की तरफ से रेड अलर्ट जारी किया गया है। बात करें हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और सिक्कीम इन इलोक में सतही हवा की गति और मध्य बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना जताई है। यहां ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर में कामकाज पर जाने वाले लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। ऐसा इसीलिए क्योंकि बारिश की वजह से जलभराव हो रहा है। ऐसे में उन्हें रोज घर से बाहर निकलकर इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top