
16 अगस्त के दिन पूरे देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। हर कोई लड्डू गोपाल के इस पर्व का बेसब्री के साथ इंतजार करता है। घरों से लेकर मंदिरों में इसकी धूम देखने को मिलती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही होने वाला है, लेकिन क्या आप चाहते हैं कि अपनों को कुछ खास संदेश भेजकर उन पर भगवान श्री कृष्ण की कृपा बरसवाएं तो यहां देखिए जन्माष्टमी से जुड़े कुछ खास और स्पेशल संदेश यहां।
1- कृष्ण की मुरली की धुन, आपके जीवन में प्रेम और भक्ति भर दे, जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।
2- कान्हा की भक्ति में लीन हो जाओ, जीवन के हर दुख से मुक्त हो जाओ, आपको और आपके परिवार को जन्माष्टमी की बधाई।

3 – राधा की भक्ति मुरली की मिठास,माखन का स्वाद और गोपियों का रास,सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन खास!कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं
4- कृष्ण के प्रेम में रंग जाएं,जीवन में खुशियां ही खुशियां पाएं।जन्माष्टमी 2025 की शुभकामनाएं
5- मक्खन का कटोरा,फूलों की बहार,मिश्री की मिठास,मैया का प्यार और दुलार,मुबारक हो सबको जन्माष्टमी का त्यौहार!Happy Krishna Janmashtami
6- गोकुल में जिसने किया निवास, जिसने गोपियों के संग रचाया रास, देवकी-यशोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया! कृष्ण जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

7- कृष्ण जिनका नामगोकुल जिनका धाम,ऐसे श्री कृष्ण भगवान कोहम सब का प्रणाम!Happy Krishna Janmashtami
8- राधा के संग कृष्ण का प्रेम अमर है,आपके जीवन में भी प्रेम, आनंद और सफलता अमर रहे।जन्माष्टमी 2025 की बधाई
9- राधा का रंग और कान्हा की बंसी, वृंदावन की खुशबू और गोकुल की छटा, मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का पर्व।

10- रात अंधियारी, गोकुल में उजियारा,जन्मा नंदलाल, सबका सहारा,शोर मचाए ग्वाल-बाल, बंसी की तान पर,कान्हा आए, तो किस्मत भी झूमे हर द्वार पर।जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!