सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

आजमगढ़: अखिलेश यादव के कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर चूक, मंच के पास जा पहुंचा युवक-मचा हंगामा

Akhilesh yadav

3 जुलाई यानी आज के दिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आजमगढ़ में नजर आए। इस दौरान अखिलेश यादव के एक कार्यक्रम के दौरान भारी चूक होती नजर आई। एक युवक उनके कार्यक्रम के वक्त सीधा मंच के पास जा पहुंचा। पुलिसकर्मियों ने वक्त रहते ही उसे रोक लिया। इस पर सपा के लोगों ने कहा कि ये एक अच्छे कार्यक्रम को रोकने की प्रशासन की साजिश है। जिस वक्त युवक ने सुरक्षाघेरों को तोड़ने की कोशिश की उस वक्त अखिलेश यादव बाकी नेताओं के साथ मंच पर मौजूद थे।

इसके बाद काफी कोशिश करने पर युवक को सुरक्षाकर्मियों ने कार्यक्रम से बाहर निकाला। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि इस घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सुरक्षाकर्मी उस युवक को रोकते हुए दिखाई दे रहे हैं। युवक सुरक्षाकर्मियों से मंच पर जाने की बहुत देर तक मान-मनौव्वल करता रहा। कभी वो हाथ जोड़ता तो कभी जमीन पर बैठ जाता। इसके बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस युवक को मंच पर चढ़ने नहीं दिया।

समाजवादी पार्टी के खिलाफ काले झंडे

अखिलेश यादव की बात करें तो वो अपने दफ्तर और घर के भूमि पूजन के लिए आजमगढ़ पहुचे हैं। वहीं, समाजवादी पार्टी के नए आवास और कार्यालय परिसर के उद्धाटन से पहले ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के सदस्य अपने-अपने घरों पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए। अखिलेश यादव का विरोध जताते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने कहा कि अखिलेश यादव इटावा को अपना घर और आजमगढ़ को अपना दिल कहते हैं, लेकिन यह महज दिखावा है।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top