
मिजोरम को लेकर पहली बार बैराबी-सैरांग नई रेल लाइन उद्धाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार के दिन किया है। ऐसे में आज का दिन मिजोरम के लिए काफी खास रहा है, क्योंकि भारत के रेलवे मैप में आज वो शामिल हो गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने का काम किया है। नई रेल लाइन को 8,070 करोड़ की लागत के साथ तैयार किया गया है। यह रेल लाइन एक चुनौतीपूर्ण पहाड़ी क्षेत्र में बनी है। इसमें 55 बड़े पुल-88 छोटे पुल शामिल हैं। साथ ही जटिल भौगोलिक स्थितियों को ध्यान में रखते हुए 45 सुरंगों को बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को निर्धारित कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। वे मिजोरम जाने के लिए रवाना हुए थे, लेकिन खराब मौसम के कारण आइजोल नहीं पहुँच सके। इसके चलते उन्होंने मिजोरम एयरपोर्ट से ही वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मिजोरम भारत की विकास यात्रा में अहम योगदान दे रहा है। आज का दिन न केवल मिजोरम बल्कि पूरे देश के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि अब आइजोल भारत के रेलवे नेटवर्क से जुड़ गया है।

अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “कुछ साल पहले मुझे आइजोल रेलवे लाइन की आधारशिला रखने का अवसर मिला था और आज हम इसे देशवासियों को समर्पित करते हुए गर्व महसूस करते हैं। दुर्गम भूभाग सहित कई चुनौतियों को पार करते हुए बैराबी-सैरांग रेलवे लाइन एक वास्तविकता बन गई है। हमारे इंजीनियरों के कौशल और हमारे कार्यकर्ताओं के उत्साह ने इसे संभव बनाया है।”
