
शुक्रवार के दिन भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर सीपी राधाकृष्णन ने शपथ ली है। वो देश के 15वें उपराष्ट्रपति बन गए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई है। मंगलवार के दिन 15वें उपराष्ट्रपति के चुनाव हुए थे, जिसमें एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की थी। 21 जुलाई को पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अचानक इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इस चुनाव को आयोजित करवाया गया।

सीपी राधाकृष्णन के पास है कितनी संपत्ति
सीपी राधाकृष्णन के पास लगभग 67,11,40,166 रुपये की संपत्ति हैं. इसमें 7,31,07,436.32 रुपये की चल संपत्ति है, जिसमें कैश, बैंक में जमा रुपये, इंश्योरेंस पॉलिसी, बॉन्ड शेयर, ज्वेलरी आदि शामिल है। इसके अलावा 44,43,25,040 रुपये की एग्रीकल्चर लैंड, 7,23,73,690 की नॉन एग्रीकल्चर लैंड, 6,63,34,000 रुपये की कमर्शियल बिल्डिंग और 1,50,00,000 रुपये का घर है। सीपी राधाकृष्णन के पास कोई गाड़ी नहीं है और बैंक लोन आदि कुल 2,36,86,000 रुपये की देनदारी है।

चंद्रपुर पोन्नुसामी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुपुर में हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और आरएसएस से जुड़े हुए हैं। राधाकृष्णन पहली बार 1998 में कोयम्बटूर से लोकसभा चुनाव जीते और दोबारा 1999 में भी सांसद बने।1998 कोयम्बटूर बम धमाकों के बाद शांति और सद्भाव बनाए रखने में उनकी भूमिका सराहनीय रही। मई 2023 में उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना और पुडुचेरी का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाला।
