
हैदराबाद से दरभंगा आने वाली एक फ्लाइट को सोमवार को बड़ी तकनीकी और मौसम संबंधी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, विमान को सीधे दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरना था, लेकिन खराब मौसम और विजिबिलिटी की समस्या के चलते इसे पहले वाराणसी एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया। वहां घंटों इंतजार के बाद आखिरकार फ्लाइट दरभंगा पहुंच पाई।
यात्रियों का कहना है कि इस अप्रत्याशित डायवर्जन की वजह से उन्हें काफी असुविधा झेलनी पड़ी। कई लोग जरूरी काम और अपॉइंटमेंट मिस कर बैठे। वहीं, कुछ यात्रियों ने एयरलाइंस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया और कहा कि सही समय पर सूचना नहीं दी गई।
एयरलाइंस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। दरभंगा में मौसम और रनवे की स्थिति सही नहीं होने के कारण विमान को वाराणसी मोड़ना पड़ा। जैसे ही हालात सामान्य हुए, फ्लाइट को सुरक्षित रूप से दरभंगा लैंड कराया गया।
गौरतलब है कि दरभंगा एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन मौसम की वजह से यहां अक्सर उड़ानों को प्रभावित होना पड़ता है। इस घटना ने एक बार फिर एयरपोर्ट की सुविधाओं और प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यात्रियों की सुरक्षा भले सुनिश्चित की गई, लेकिन लंबे इंतजार और असुविधा ने उनकी यात्रा को थका देने वाला जरूर बना दिया। BT SHRUTI KUMARI