
1 अक्तूबर से देश के अंदर 5 बड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसका असर सीधे तौर पर आम जनता की जेब पर पड़ता हुआ दिखाई देगा। ये बदलाव आपकी रसोई और बैकिंग के काम से भी जुड़े हुए हैं। आइए जाने हैं कि आने वाले टाइम में कौन से 5 बड़े नियम बदलने जा रहे हैं। सबसे पहले 1 अक्टूबर से ऑयल मार्केटिंग कंपनियां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करेंगी। अगर दाम बढ़ते हैं तो रसोई का बजट सीधे प्रभावित होगा।दूसरा बड़ा नियम आपकी यात्रा से जुड़ा हुआ है। दरअसल अब रिज़र्वेशन खुलने के पहले 15 मिनट में केवल वही यात्री ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका आधार वेरिफिकेशन हो चुका है। रेलवे ने यह कदम टिकट धांधली रोकने के लिए उठाया है।

इसके अलावा तीसरा बड़ा नियम पेंशन से जुड़ा है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) और अन्य योजनाओं में शुल्क 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे। PRAN कार्ड, अकाउंट ओपनिंग और मेंटेनेंस पर नई फीस लागू होगी। नए नियमों के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के लिए E-PRAN किट 18 रुपये और फिजिकल PRAN कार्ड 40 रुपये में मिलेगा। वहीं, APY और NPS Lite अकाउंट्स में PRAN ओपनिंग और एनुअल मेंटेनेंस दोनों 15 रुपये होंगे, जबकि ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

चौथा और पांचवा बड़ा नियम
चौथे बड़े नियम में NPCI सुरक्षा बढ़ाने के लिए UPI ऐप्स से P2P (Peer to Peer) ट्रांज़ैक्शन विकल्प हटाने की तैयारी कर रहा है। इससे डिजिटल पेमेंट्स और सुरक्षित बनेंगे। पांचवें बड़े नियम में बैंक से जुड़ी जानकारी शामिल है। अक्टूबर महीने में बैंकों की 21 छुट्टियां रहेंगी। इसमें त्योहार, रविवार और दूसरे/चौथे शनिवार शामिल हैं। इसलिए ग्राहकों को पहले ही अपने ज़रूरी काम निपटाने होंगे।