
क्राइम रिपोर्टर : अन्नू दिवाकर
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम से घरेलू हिंसा का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 12 साल की स्कूली छात्रा ने अपनी टीचर को घर का दर्दनाक सच बताया। बच्ची ने खुलासा किया कि उसका पिता रोज शराब पीकर घर आता है, दोनों बहनों को कमरे में बंद कर देता और विरोध करने पर बेरहमी से पीटता है।
बच्ची की आपबीती सुनने के बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसकी 17 साल की बड़ी बहन भी पिछले छह वर्षों से पिता की हिंसा सह रही है। जब उनकी मां बीच-बचाव करतीं, तो उन्हें भी मारपीट का शिकार होना पड़ता था।

मासूम बच्ची इतनी तनाव में आ गई थी कि उसने अपनी कलाई पर गहरे घाव कर लिए। उसके हाथ पर ताजे कट के निशान देखकर टीचर भी हैरान रह गईं। बच्ची ने बताया कि पिता उसे स्कूल से निकालने की धमकी देता है, लेकिन स्कूल ही उसकी सुरक्षित जगह है। टीचर द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बच्चियों और उनकी मां को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और दोनों बेटियों की काउंसलिंग कराई जा रही है।

पिता के खिलाफ घरेलू हिंसा और बच्चों के उत्पीड़न की गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। यह मामला बताता है कि बच्चों की आवाज़ को गंभीरता से सुनना कितना जरूरी है। एक छोटी बच्ची की हिम्मत ने न केवल अपनी बल्कि अपनी मां और बहन की जिंदगी भी बदल दी।