सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

हरियाली तीज पर अपनों को भेजे ये खास-खूबसूरत संदेश, भगवान शिव-माता पार्वती की बरसेगी कृपा

भगवान शिव और माता पार्वती का त्योहार हरियाली तीज जुलाई के महीने में काफी धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। हरियाली तीज इस बार 27 जुलाई शनिवार के दिन पड़ने वाली है। सुहागिन महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती है। ऐसे में हम आपके लिए शुभकामनाएं संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों को भेज सकते हैं।

1. हरतालिका तीज त्योहार है मधुर प्यार कादिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास काबिछिया पैरों में हो माथे पर बिंदियाहर जनम में मिलन हो हमारा साथिया।हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं।

2. हरतालिका तीज का त्योहार है,गुझियों की बहार है,पेड़ों पर पड़े हैं झूले,दिलो में सबके प्यार है…हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

3. आपका तप रंग लाएमां अपना आर्शीवाद बरसाएंघर आपके खुशहाली आएआप पिया का ढेर सारा प्यार पाएंहरतालिका तीज की शुभ कामनाएं।

4. मां पार्वती आप और आपके परिवार पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें।सौभाग्यवती होने का मिले आशीर्वाद, परिवार हो खुशहाल।हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

5. सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवासमन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top