
क्राइम रिपोर्टर : अन्नू दिवाकर
यूपी के मुजफ्फनगर जनपद में रविवार देश शाम के वक्त उस वक्त इलाके में अफरा-तफरी मच गई जब रेलवे स्टेशन के सामने मौजूद क्रिस्टल स्पा सेंटर पर आलाधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स ने छापेमारी करते हुए बड़े खुलासे किए। मौके से चार लड़कियों और स्पा सेंटर के मैनेजर गौरव झाम को हिरास्त में लिया गया। फिलहाल आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दरअसल सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के सामने एक अवैध तरीके से स्पा सेंटर चलाकर गलत धंधे का काम किया जा रहा था, जिस पर सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर स्पा सेंटर पर छापेमारी की और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद ऐसे स्पा सेंटर बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसी घटनाएँ यह इंगित करती हैं कि कुछ स्पा या ब्यूटी सैलून नामक स्थानों की आड़ में गैरकानूनी गतिविधियाँ संचालित हो सकती हैं। मिशन शक्ति” अभियान जैसे सरकारी कार्यक्रम इस तरह की घटनाओं को रोकने की कोशिश करते हैं।
नागरिकों व विशेष रूप से महिलाओं को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने की ज़रूरत है।

फिलहाल इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी खुलकर बात करने को तैयार नहीं है। वहीं, सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत वो लोगों को यह निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे सारे अनैतिक कार्यों पर रोक लगानी चाहिए। इसके लिए मिशन शक्ति के तहत एसएचओ सिविल लाइन के द्वारा उपनिरीक्षक ममता के अंडर एक टीम को गठिकत किया गया है। यहां पर छापा मारने की तैयारी की गई है। यहां उन्होंने छापा मारा और देखा जा रहा है कि किस हद तक अनैतिक कार्य हो रहे हैं।
