सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

भारत ने सफलता पूर्वक किया अग्नि-5 मिसाइल का परीक्षण, पाकिस्तान की हालत हुई खराब

20 अगस्त 2025 को मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाईल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया। ओडिशा के चांदीपुर में मौजूद इंटिग्रेटेड टेस्ट रेंज से इस मिसाइल का परीक्षण किया गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक इस परीक्षण में सभी संचालन और तकनीकी मानकों की पुष्टि की गई है। स्ट्रैटजिक फोर्सेड की देखरेख में यह परीक्षण किया गया। जिस बात का पाकिस्तान को डर सता रहा था। वहीं, कदम भारत ने आखिरकार उठा ही दिया। पाकिस्तान के अंदर इस मिसाइल को लेकर खौफ का माहौल इस कदर है कि एक दिन पहले ही इस्लामाबाद के थिंक टैंक ने अग्नि-5 को लेकर पाकिस्तान सरकार को चेतावनी दे डाली थी।

पाकिस्तान के क्यों उड़े अग्नि-5 को लेकर होश

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित थिंक टैंक स्ट्रैटेजिक विज़न इंस्टीट्यूट (SVR) ने अग्नि-5 मिसाइल को लेकर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार और आर्मी चीफ असीम मुनीर को चेतावनी दी थी। SVR ने कहा कि अगर भारत इस मिसाइल का सफल परीक्षण करता है, तो यह पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है। पाकिस्तान इस मिसाइल को लेकर चिंतित है क्योंकि इसकी रेंज 5000 किलोमीटर से अधिक है।

कितनी पावरफुल है अग्नि-5

यह सरफेस टू सरफेस मार करने वाली देश की पहली और एकमात्र इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है। अग्नि-V की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर से ज्यादा है। इसकी रेंज में पूरा चीन आता है, जबकि यूरोप और अफ्रीका के कई हिस्से भी इसकी जद में हैं। यह मिसाइल मल्टिपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल री-एंट्री वीइकल्स (MIRV) तकनीक से लैस है। यानी इसे एक बार लॉन्च करने पर यह एक साथ कई टार्गेट पर वार कर सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बता दें कि पिछले साल भारत ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टार्गेटेबल रीएंट्री व्हीकल (MIRV) क्षमता वाली अग्नि-5 मिसाइल का पहला परीक्षण किया था। यह तकनीक इस हथियार प्रणाली को कई परमाणु हथियारों से निपटने में सक्षम बनाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top