
9 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाने वाला है। इस दिन बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। साथ ही भाई उन्हें रक्षा का वचन देते हैं। वैदिक पंचांग के मुताबिक, सावन पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 08 अगस्त को दोपहर 02 बजकर 12 मिनट से होगी।

वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 09 अगस्त 01 बजकर 24 मिनट पर होगा। ऐसे में 09 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। 09 अगस्त को राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 05 बजकर 47 मिनट से 01 बजकर दोपहर 24 मिनट तक है। इस खास मौके पर आपको अपनी बहनों या फिर भाइयों को क्या शुभ संदेश भेजना चाहिए। आइए जानते हैं, उसके बारे में यहां।
1. ”मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे बहना, की जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना!”रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
2.”बहनें होती हैं प्यारी, बातें करती हैं निराली, खुशियाँ देती हैं बहुत सारी. ”रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

3. बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता…”हैप्पी रक्षाबंधन”
4. ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है,आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है,सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…”राखी की ढेरों शुभकामनाएं”
5. ”अपनी दुओं में जो, उसका ज़िकर करता है, वो भाई है जो ख़ुद से पहले, बहन की फ़िकर करता है, थोड़ा प्यार थोड़ी तक़रार करता, अनोखा रिश्ता है भाई बहन का”
6. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,बहन के प्यार का पवित्र धुआं है राखी…

7. ”रक्षा बंधन वह दिन है जब हम सिर्फ एक धागे का नहीं, बल्कि उस बंधन का जश्न मनाते हैं जो हमारे दिलों को एक अटूट बंधन में बांधता है.”रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
8. हर रिश्ते से ये रिश्ता जुदा है,क्योंकि इसमें प्यार का सागर बसा है,उसके गम को हमेशा दूर किया है भाई ने,और उसकी खुशियों में उसके संग हंसा है…”हैप्पी रक्षाबंधन”