
मध्य प्रदेश के मैहर जिले की कोतवाली पुलिस ने बक्स में बंद महिला के शव से जुड़े केस में एक बड़ी जानकारी दी है। पुलिस की तरफ से इस मामले को 48 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया गया है। इस खौफनाक अपराध को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के खुद के भतीजे ने दिया है। पहले तो आरोपी भतीजे ने अपनी मौसी संग दुष्कर्म किया और फिर सोने-चांदी और नकद की चोरी कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को लोहे के बक्स में छिपा दिया।

31 अगस्त के दिन सुरेश चौधरी द्वारा बहन अनीता चौधरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने घर का ताला तोड़ा तो जमीन पर खून के धब्बे लगे हुए मिले। लोहे के बॉक्स से तेज बदबू आ रही थी। इसके बाद जब उस बक्से को खोला गया तो उसके अंदर से अनीता का शव बरामद हुआ। पुलिस ने ऐस में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने मृतक अनीता के रिश्तेदारों पर शक करना शुरू कर दिया। इस दौरान किशन चौधरी पर पुलिस को शक हुआ। जोकि अनीता की बहन का बेटा है। जब उससे पूछताछ की गई, तब जाकर सारी सच्चाई सामने आई।

आरोपी किशन चौधरी ने बताया कि वो 28 अगस्त के दिन वो मौसी के घर पहुंचा था, जहां पर वो बिल्कुल अकेली थी। ऐसे में आरोपी ने उन पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। अनीता के बेहोश होने के बाद उससे दुष्कर्म किया और अलमीर में रखें सारे जेवर और 1 रुपये ले लिए। फिर गला दबाकर हत्या कर शव को बक्से में छिपा दिया। आरोपी ने जेवर घर के पीछे छिपा दिए थे, जिन्हें पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया। ज्वेर की कीमत 55 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या और चोरी की धाराएं दर्ज की गई हैं।

रिपोर्टर- अन्नू दिवाकर