सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

भतीजी के व्रत का सामान लाने गए युवक की दर्दनाक मौत, नशे में धुत आरोपी ने ली जान

Suicide case

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से जुड़ी एक बेहद ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर सरूरपुर थाना इलाके में भूनी गांव हैं, जहां एक युवक पवन की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी गई। ये सब तब हुआ जब युवक अपनी भतीजी के लिए व्रत का सामान लेने के लिए गया था। वहां गांव पक्राइम रिपोर्टर : अन्नू दिवाकरर ही मोतीलाल नाम का एक शख्स नशे में आया और पवन पर ईटों से वार करने लगा, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पवन की इस तरह से हत्या होने के बाद पूरे गांव में इस वक्त कोहराम मचा हुआ है। बारे में पुलिस को बिना देरी करें सूचना दे दी गई। फिलहाल आरोपी मोतीलाल मौके से फरार चल रहा है।

सामने आई जानकारी के मुताबिक मृतक पवन मजदूरी करता था। रविवार को देर रात वह अपनी भतीजी के व्रत के लिए पूजा सामग्री और बाकी चीजें लेने के लिए गांव की दुकान पर गया था। दुकान पर गांव के ही विकास और आरोपी मोतीलाल के साथ उसकी कहासुनी हो गई। दोनों में पुरानी रंजिश पहले से ही चल रही थी, जिसके बाद विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया। रात के वक्त नशे में चूर आरोपी मोतीलाल ने मौका देखते ही पवन पर हमला कर दिया, जोकि मोहल्ले के एक चबूतरे पर थकान के कारण सो रहा था। उस वक्त मोतीलाल ने पवन ईट और पत्थर से लगातार हमला बोल दिया। लगातार हुए 15 से 16 बार वार के बाद पवन की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही सरूरपुर थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई की तहरीर पर मोतीलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी रवि कुमार ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा लग रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top