
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ इस वक्त अपनी चीनी यात्रा की वजह से लोगों के बीच सुर्खियों में बने हुए हैं। तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के वक्त शहबाज शरीफ अपने ईयरफोन को सही से नहीं लगा पा रहे थे। ये चीज देखकर पुतिन मुस्कुरा दिए और शरीफ की मदद करने लगें। इससे जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ के कानों से ट्रांसलेशन इयरफोन बार-बार फिसल रहा था। इसके बाद पुतिन अपना हेडसेट उठाते हैं औऱ उन्हें इसे सही तरह से पहनने का तारीका बताते हैं।ऐसा नहीं की पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस तरह से बेइज्जती का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2022 में शंधाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समित में भी शहबाज शरीफ के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। साल 2022 में जब उज्बेकिस्तान में पाकिस्तान की पीएम और पुतिन की द्विपक्षीय बैठक हुई उस वक्त भी शहबाज शरीफ को ईयरफोन लगाने में दिक्कत आई। बातचीत के दौरान ईयरफोन बार-बार फिसलता हुआ नजर आ रहा था। ऐसा नहीं की पहली बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को इस तरह से बेइज्जती का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले 2022 में शंधाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन समित में भी शहबाज शरीफ के साथ ऐसा ही कुछ हुआ था। साल 2022 में जब उज्बेकिस्तान में पाकिस्तान की पीएम और पुतिन की द्विपक्षीय बैठक हुई उस वक्त भी शहबाज शरीफ को ईयरफोन लगाने में दिक्कत आई।

इसी साल तियानजिन में हुई SCO समिट शरीफ, पुतिन का ध्यान आकर्षित करने और उनसे हाथ मिलाने के लिए भी आतुर देखे गए थे।31 अगस्त को SCO समिट की औपचारिक फोटो सेशन के बाद पुतिन और जिनपिंग साथ-साथ बाहर निकले। तभी पीछे से अचानक पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ आगे आए और पुतिन की ओर हाथ बढ़ा दिया। जिनपिंग ने इसे इग्नोर कर दिया, लेकिन फिर पुतिन वापस लौट कर शरीफ से हाथ मिलाया।