सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दहाड़े पीएम नरेंद्र मोदी, काशी को मिली 2183 करोड़ की सौगात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त काशी दौरे पर मौजूद हैं। इस दौरान वो ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए नजर आए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आए हैं। पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 बेकसूर नागरिकों की बेरहमी से हत्या की थी, जिसके चलते मेरा दिल दुख से भर गया था। अपनी बात रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, , “मैंने संकल्प लिया था कि बेटियों के सिंदूर का बदला लूंगा, और महादेव के आशीर्वाद से मैंने वो संकल्प पूरा किया।’ इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की जीत को महादवे के चरणों में समर्पित करते हुए दिखाई दिए हैं।

इसके अलावा पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘देश के किसानों के खाते में पौने चार लाख करोड़, यूपी के ढाई करोड़ किसानों को 90 हजार करोड़ और बनारस के किसानों के खाते में 900 करोड़ रुपए पीएम श्री किसान सम्मान राशि डाली गई।” पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य है जो जितना पिछड़ा उसे उतनी प्राथमिकता। पीएम ने कहा कि तीन लाख करोड़ लखपति दीदी बनाने जा रहा हूं। यह आंकड़ा सुनकर ही सपा वाले साइकिल लेकर भाग जाएंगे।’

काशीवासियों से पीएम नरेंद्र मोदी की खास बातचीत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने भोजपुरी में काशीवासियों से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि सावन का महीना हो काशी जैसा पवित्र स्थान हो देश के किसानों से जुड़ने को मिले इससे बड़ा सौभाग्य क्या होगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हम काशी के लोगन के प्रणाम करत हईं। आज आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार काशी आया हूं। पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तब मैं बाबा विश्वनाथ से यही मना रहा था सभी पीड़ित परिवारों को यह दुख सहने की हिम्मत दें। मैंने अपनी बेटियों को वचन दिया था, वह भी पूरा हुआ। जय महादेव के आशीर्वाद से ही संभव हुआ। मैं ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को उनके चरणों में समर्पित करता हूं।’

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top