सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

कोलकाता को नया तोहफा देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 3 मेंट्रो रूट्स का करेंगे शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी आज के दिन कोलकाता तीन नए मेट्रों रूटों का उद्धाटन करने वाले हैं, जिसमें येलो लाइन, ग्रीन लाइन और ऑरेंज लाइन शामिल रहेगी। ये रूट्स पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की परिकल्पना से प्रेरित था। इसके बावजूद वो इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं होगी। पहली बार 13 अक्तूबर 1999 से 16 मार्च 2001 तक और दूसरी बार 22 मई 2009 से 19 मई 2011 तक रेल मंत्री के तौर पर ममता बनर्जी ने काम किया। रेलवे के विकास में उन्होंने जबरदस्त योगदान दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बताया कि इन तीनों मेट्रो लाइनों की मूल परिकल्पना ममता बनर्जी ने की थी, जब वह रेल मंत्री थी।

अधिकारी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नोआपार से जय हिंद तक की येलो लाइन का मूल संरेखण नोआपारा से बारासात तक बिमान बंदर के रास्ते थे। इस संरेखण की घोषणा ममता बनर्जी ने 2009-2010 के रेलवे बजट में की थी। ये प्रोजेक्ट कोलकाता के उत्तरी हिस्सों को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण है। ग्रीन लाइन के सियालदह-एस्लेनेड खंड के लिए भी ममता बनर्जी ने मूल संरेखण में बदलाव किया। शुरू में यह लाइन सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते चलने वाली थी। रेल मंत्री रहते हुए ममता बनर्जी ने अपने कार्यक्रम में ना केवल मेट्रो परियोजनाओं को बढ़ावा दिया, बल्कि 101 रेलवे स्टेशनों को विश्व-स्तरीय बनाने की योजना भी प्रस्तुत की।

वहीं, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर जबरदस्त वार करते हुए नजर आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में टीएमसी के खिलाफ गुस्सा लगातार बढ़ रहा है, लोग भाजपा की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, मैं कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आने को उत्सुक हूं। हर बीतते दिन के साथ टीएमसी के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ रहा है। पश्चिम बंगाल हमारे विकास एजेंडे के कारण भाजपा की ओर आशा से देख रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top