
पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को जान से मारने की धमकी मिली है। इटली के एक विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर इस धमकी को दिया गया है। इस बात की जानकारी तुरंत ही पंजाब पुलिस को दे डाली है, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है। मनकीरत औलख को धमकी देते हुए मैसेज पर लिखा गया-बेटा तेरा नंबर लगाना है। यह न समझना कि तुझे कोई धमकी में कोई मजाक किया गया है। नंबर लगाना है बेटे, देख कैसे लगता है। देखते चल बेटे, अब तेरे साथ क्या-क्या होता है।

धमकी भरे मैसेज के मिलने के बाद अब पंजाब पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस की तरफ से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर ये धमकी किस शख्स की तरफ से दी गई है। वह कहां से उसे ऑपरेट कर रहा है। मनकीरत औलख को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं। दरअसल औलख के करीबियों के मुताबिक पहले एक वायस काल आई थी, उसके बाद मैसेज आया। जब फोन काल आई तो मनकीरत ने पूछा कौन बोल रहा हैं। इस पर फोन करने वाले ने कहा, मिलेंगे तो भाई बताएंगे कौन बोल रहे हैं। दो-चार दिन में मिलेंगे, तब तेरे को पता लग जाएगा। जब नाम पूछा गया तो बोला मिलकर बताएंगे। सवाल पूछा गया कि क्या मैसेज लगाना है, बताओ। औलख ने पूछा कहां से बोल रहे हो तो जवाब मिला हम कहीं से भी बोल सकते हैं, आपके फोन से भी बोल सकते हैं। भाई, तैयारी कर ले।

क्या मनकीरत ने की सिद्धू मूसेवाला की हत्या?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सिंगर मनकीरत औलख ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की बात कही थी। उस वक्त सिंगर को बंबीहा गैंग की तरफ से धमकी मिली थी। गैंगस्टर्स की तरफ से मनकीरत औलख पर सिंगर सिद्धू मूसेवाला को मारने का आरोप लगाया गया था। दरअसल गैंगस्टर दविंदर बंबिहा की ओर से 2022 में एक पोस्ट किया गया था। उसमें ये बताया गया था कि मूसेवाला की हत्या के पीछे मनकीरत औलख का हाथ है।
