सतर्क रहें, सुरक्षित रहें सत्य और निष्पक्षता के साथ, BeAlertMedia आपको रखे हर पल अपडेट।

राजस्थान: किशनगबढ़बास में पानी के ड्रम में मिली युवक की लाश, सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

Crime news

राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मौजूद एक मकान की छत पर नीले पानी के ड्रम में लाश मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करना शुरू कर दी। इस खबर की जानकारी चारों तरफ जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बारे में उस वक्त पता चला जब छत पर एक महिला के जाने के बाद उस बदबू आने लगी और फिर उसने इस बात की जानकारी बिना देरी करें पुलिस को कर दी।

मकान मालकिन बुजुर्ग मिहाल मिथलेश ने बताया रविवार की शाम को वो जब छत पर आई तो उसे कुछ बदबू से आई। पास रखे ड्रम के पास बदबू और तेज हो गई। महिला ने इसके बाद पुलिस को इस बारे में तुरंत ही सूचना दी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले किराए पर आया था। मृतक की पत्नी और उसके दोनों बच्चे यहां पर पिछले तीन दिन से नहीं हैं।

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरा

किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे के आदर्श कॉलोनी से रविवार के दिन फोन आया। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि ड्रम में लाश है, जिसमें से ये बदबू आ रही है। ड्रम के अंदर रखे कपड़े को हटाया तो उसमें लाश मिली। इसके लिए एसएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मकान मालकिन और परिजनों से किराए पर रहे परिवार के बारे में जानकारी तो ये पता लगा कि मृतक का नाम हंसराज है जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। ईट भट्ठे पर काम करता था। मामले को सुलझाने के लिए अब सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि असली आरोपी को तुरंत पकड़ जा सकें और पूरा मामला खुलकर सबके सामने आएं।

क्राइम रिपोर्टर : अन्नू दिवाकर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top