
राजस्थान के खैरथल जिले के किशनगढ़बास कस्बे से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर मौजूद एक मकान की छत पर नीले पानी के ड्रम में लाश मिली है। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन करना शुरू कर दी। इस खबर की जानकारी चारों तरफ जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। सामने आई जानकारी के मुताबिक इस बारे में उस वक्त पता चला जब छत पर एक महिला के जाने के बाद उस बदबू आने लगी और फिर उसने इस बात की जानकारी बिना देरी करें पुलिस को कर दी।

मकान मालकिन बुजुर्ग मिहाल मिथलेश ने बताया रविवार की शाम को वो जब छत पर आई तो उसे कुछ बदबू से आई। पास रखे ड्रम के पास बदबू और तेज हो गई। महिला ने इसके बाद पुलिस को इस बारे में तुरंत ही सूचना दी। बुजुर्ग महिला ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ डेढ़ महीने पहले किराए पर आया था। मृतक की पत्नी और उसके दोनों बच्चे यहां पर पिछले तीन दिन से नहीं हैं।

खंगाले जाएंगे सीसीटीवी कैमरा
किशनगढ़बास डीएसपी राजेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बे के आदर्श कॉलोनी से रविवार के दिन फोन आया। जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि ड्रम में लाश है, जिसमें से ये बदबू आ रही है। ड्रम के अंदर रखे कपड़े को हटाया तो उसमें लाश मिली। इसके लिए एसएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। मकान मालकिन और परिजनों से किराए पर रहे परिवार के बारे में जानकारी तो ये पता लगा कि मृतक का नाम हंसराज है जोकि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। ईट भट्ठे पर काम करता था। मामले को सुलझाने के लिए अब सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जाएगा। ताकि असली आरोपी को तुरंत पकड़ जा सकें और पूरा मामला खुलकर सबके सामने आएं।
क्राइम रिपोर्टर : अन्नू दिवाकर
