
9 अगस्त के दिन रक्षाबंधन का त्योहार काफी धूमधाम के साथ मनाया जाने वाला है। इस दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती है। वहीं, भाई अपने बहनों को रक्षा का वचन देते हैं। साथ ही कुछ न कुछ स्पेशल गिफ्ट्स तो उन्हें देते ही हैं। राखी बांधते वक्त मन में अच्छे विचार की बहुत जरूरत होती है। ऐसे में यदि आप अपनी बहन-भाई को रक्षाबंधन की बधाई देना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि आप उन्हें कौन से मैसेज और स्टेट्स शेयर कर सकते हैं। उन्हें पढ़ने के बाद आपका बीच का प्यार और बढ़ जाएगा।
1. राखी है प्यार का त्योहार,बहन करती है भाई से दुलार।भाई देता है उसकी रक्षा का वचन,इस प्यार भरे रिश्ते को प्रणाम।राखी की बधाई!
2. इस पावन रिश्ते की है ये पहचान, भाई की कलाई पर बहन की बांधी राखी हैप्पी राखी!

3. आया राखी का त्योहार,छाई खुशियों की बहार,एक रेशम की डोरी से बांधा,एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार।आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
4. भाई के लिए बहन का प्यार, इसी रिश्ते की होती है सबसे अलग पहचान. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं!
5. राखी का यह त्योहार आपकेजीवन को खुशियों और सफलता से भर दे।रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!
6. बीते सालों की बातेंऔर आने वाले लम्हों की यादेंराखी का ममता और स्नेह का पवित्र त्योहारHappy Raksha Bandhan!

7. रिश्ता भाई-बहन का नहीं होता है आम, इसमें छिपे होते हैं हजारों जज्बात खास.हैप्पी रक्षा बंधन
8. मेरे प्यारे भाई, तुम मेरी जिंदगी का वो अनमोल हिस्सा हो, जिसके बिना मेरा जीवन अधूरा है। इस रक्षाबंधन, मैं भगवान से तुम्हारी खुशी और सफलता की कामना करती हूं। हैप्पी रक्षाबंधन!
9. बचपन की वो शरारतें, लड़ाइयां और फिर एक-दूसरे को मनाना, ये सब बातें याद करके आज भी मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। तुम जैसा भाई पाकर मैं खुद को बहुत खुशनसीब मानती हूं। हैप्पी राखी!
10. मेरी कलाई पर तेरी राखी हमेशा रहे मेरी प्यारी बहना, जब जब उसे देखू तेरी याद आती रहे मेरी बहना, शुभ रक्षाबंधन।चांद की
