
अमेरिका के राष्ट्रपति एक तरफ भारत को अपना दोस्त बताते हैं, तो दूसरी तरफ उसके खिलाफ ही टैरिफ का इस्तेमाल करते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार के दिन एक बड़ा बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क लगाया जा सकता है। फिलहाल इस चीज को लेकर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। इस बात का जिक्र डोनाल्ड ट्रंप ने उस वक्त किया जब वो एयरफर्स वन विमान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। एक पत्रकार ने जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा कि क्या भारत खुद को बढ़ते हुए टैरिफ के लिए तैयार कर रहा तै उस वक्त उनका जवाब हां में आया।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी बात रखते हुए कहा कि भारत हमारा मित्र है, मेरे कहने पर उन्होंने पाकिस्तान के साथ जंग रोकी। हमारे संबंधों में किसी भी तरह का कोई मतभेद नहीं हुआ, लेकिन भारत को भी टैरिफ पॉलिसी के अंदर ही आना पड़ेगा। हालांकि इस चीज पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। दरअसल इस वक्त भारत के साथ-साथ कई देश अमेरिका के साथ व्यापार समौझेत को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। इस संदर्भ में अमेरिका की एक टीम छठवें दौर की मीटिंग के लिए अगले महीने भारत आने वाली है।

अगर टैरिफ लागू हुआ तो क्या होगा भारत का एक्शन?
भारतीय अधिकारियों का ये मानना है कि यह टैरिफ अगर लागू होते हैं तो ये एक तरह से अस्थायी कदम हो सकते हैं, क्योंकि अभी तक दोनों देशों में 5 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। अधिकारियों का उद्देश्य सितंबर या फिर अक्तूबर तक एक व्यापाक द्विपक्षीय व्यापार समझौता करना है। वहीं, इन सबके बीच चीन और अमेरिका ने फिलहाल एक-दूसरे पर लगे टैरिफ को वर्तमान स्तर पर बनाए रखने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी स्टॉकहोम में हुई दो दिवसीय बातचीत के बाद चीन के शीर्ष व्यापार अधिकारी ली चेंगगैंग ने मंगलवार के दिन दी है।
