
साउथ के एक्टर विजय देवरकोंडा से जुड़ी एक बड़ी इस वक्त सामने आ रही है। एक्टर विजय देवरकोंडा की तबीयत खराब हो गई है, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा है। एक्टर इस वक्त डेंगू की बीमारी से जूझ रहे हैं। उनकी फिल्म किंगडम रिलीज होने जा रही है। ऐसे में इस खबर ने उनके फैंस की चिंता बढ़ाने का काम कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से उन्हें तेज बुखार और कमजोरी की शिकायत बनी हुई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी। जब एक्टर अपनी फिल्म किंगडम के प्रमोशन से दूर रहे तो उनके फैंस काफी ज्यादा हैरान नजर आएं। लेकिन अब ये साफ हो गया है कि तबीयत खराब होने के चलते ही वो इस इवेंट में शामिल नहीं हो पा रहे थे। दरअसल उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी है।

इस दिन रिलीज होगी विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम
वहीं, एक्टर विजय देवरकोंडा की तबीयत यदि ठीक रहती है तो उन्हें 20 जुलाई तक अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। हालांकि अभी तक विजय देवरकोंडा या उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान इस वक्त सामने नहीं आया है। इसके अलावा ये जानकारी भी सार्वजनिक नहीं की गई है कि वो किस अस्पताल में भर्ती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विजय देवरकोंडा की फिल्म किंगडम 31 जुलाई के दिन थिएटर में रिलीज होने जा रही है। मगर इससे पहले ही एक्टर की तबीयत खराब हो गई और उनके फैंस की टेंशन बढ़ गई। इस वक्त उनका पूरा परिवार उनके साथ मौजूद है।
